कम खर्च में बिना ऑपरेशन भयंकर से भयंकर बवासीर को बस 14 दिनों में जड़ से ख़तम करें .
हाइड्रोसील की शिकायत एक अंडकोष या दोनों में हो सकती है। Hydrocele में अंडकोष बढ़ जाते हैं या इसमें पानी भर जाता है या सूज जाता हैं. एलॉपथी में इसका ऑपरेशन ही इलाज है.
भगन्दर रोग भगंदर का सबसे पहला और ख़ास लक्षण यही है कि इस रोग में गुदा के पास फोड़े और फुंसियाँ निकल जाती है. यह अपने आप फूट जाता है। गुदा के पास की त्वचा के जिस बिंदु पर यह फूटता है, उसे भगन्दर की बाहरी ओपनिंग कहते हैं। इन फुंसियों में से बाद में धीरे धीरे पस और गैस निकलने लगती है.
पुरुषों की सेक्स संबंधी समस्याएँ, मर्दानगी वापस कैसे पाएं एवं उनका उपचार